यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले व्यक्तियो पर पुलिस की कार्यवाही

Must Read

यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले व्यक्तियो पर  पुलिस की कार्यवाही

* भिन्न भिन्न स्थानो में वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही

* वाहन चालकों द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने व यातायात नियमों का पालन न कर वाहन चलाया जा रहा था

* जिले के विभिन्न में कुल 103 वाहन के चालको पर चालानी कार्यवाही

* 03 प्रकरणो में 185 एम.व्ही. एक्ट के तहत् कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शहर में शराब सेवन कर वाहन चलाने व यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है।

ज्ञात हो कि शहर के अलग अलग क्षेत्रो से चार पहिया / दुपहिया वाहन चालको के द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने, यातायात नियमो का पालन न कर वाहन चलाया जा रहा था। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में प्रत्येक थाना प्रभारियों कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया। उक्त टीम के द्वारा चारपहिया / दुपहिया वाहन के चालकों द्वारा रोड में शराब पीकर वाहन चलाने वाले, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले, बिना इंश्योरेंस के वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले, चालको के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत् इस्तगाशा व चालानी कार्यवाही किया गया है। जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के 03 प्रकरण 185 एमवी एक्ट जिसकी सुनवाई कोर्ट में होंगी तथा 103 प्रकरण एमवी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत चलानी कार्यवाही जिसमे कुल 42,400/ शमन शुल्क वसूला गया। साथ-ही-साथ अधिक आवाज निकालने वाले 15 से अधिक दुपहिया वाहनों के साइलेंसर को मौके पर निकलवाने की कार्यवाही की गई एवम यातायात नियमों के बारे में बताया गया। नियमो का पालन कर वाहन चलाने समझाईश दिया गया है।

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This