चोरी के मामले में आरोपी को पड़कने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

Must Read

चोरी के मामले में आरोपी को पड़कने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता

* घर के द्वितीय तल में ताला तोडकर अंदर घुसकर की गई सामानो की चोरी

* 24 घंटे के भीतर आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में

* आरोपी के कब्जे से सिलिग फैन,टेबल फैन,गैस चुल्हा, इलेक्ट्रोसेवियर, ड्रिल मशीन राड, रेतमल राड, छोटा छैनी एवं अन्य बिजली सामाग्री बरामद

* अनुमानित कीमती-6,000/- रूपये

नाम आरोपी- अजय सक्सेना उर्फ अज्जु पिता स्व. विजय सक्सेना उम्र 24 साल, निवासी धरमपुरा 01 दुर्गा चैक के पास जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)

पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में धरमपुरा-2 में चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 11.01.2024 को प्रार्थी सुकुमार हलधर नि. धरमपुरा-2 देशी स्पाईस हाॅटल दुकान के सामने जगदलपुर ने सुबह 08ः00 बजे अपने घर के द्वितीय तल में एक ब्लाक के स्टोरेज सामान व पुजा रूम में पुजापाठ कर ताला लगाकर नीचले तल में आ गया था। करीबन 11ः00 बजे दिन को मैं द्वितीय तल में गया तो, देखा स्टोरेज सामान व पुजा रूम का ताला टुटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो वहाॅ रखे सामान-01 नग सिलिग फैन, 01 नग टेबल फैन, 01 नग गैस चुल्हा, 01 जोडी इलेक्ट्रोसेवियर, 02 नग ड्रिल मशीन राड, 01 नग रेतमल राड, 02 नग छोटा छैनी एवं अन्य बिजली सामान कीमती 6,000/-रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान आरोपी के धरपकड़ हेतु प्रार्थी व गवाहो के निशानदेही तथा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एक संदेही को पकड़कर, पुछताछ करने पर अपना नाम अजय उर्फ अज्जु निवासी धरमपुरा-01 जगदलपुर का होना बताया और घटना दिनांक से पहले धरमपुरा-2 देशी स्पाईस हाॅटल दुकान के सामने घर किराये में रहने वाले लोग अपने घरो को ताला लगाकर काम करने जाते है तब घर सुना रहता है, इसकी जानकारी मैं पहले से ही लगा लिया गया था और उसके बाद दिनांक 11.01.2024 को 10ः00 बजे मकान के सिढी से प्रथम तल में गया वहाॅ पर दोनो किरायेदार घर पर ही थे। तब मैं दुसरे तल में गया वहाॅ पर दोनो घर में ताला लगा था। जहाॅ पर एक रूम का ताला तोडने का प्रयास किया नहीं टुटा तो दुसरा ताला कुण्डी तोडकर अंदर घुसा और वहाॅ रखे 01 नग सिलिग फैन, 01 नग टेबल फैन, 01 नग गैस चुल्हा, 01 जोडी इलेक्ट्रोसेवियर, 02 नग ड्रिल मशीन राड, 01 नग रेतमल राड, 02 नग छोटा छैनी एवं अन्य बिजली सामान को चोरी कर अपने घर में छिपा कर रखना स्वीकार किया। जिससे विधिवत् जप्त कर, कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
सहा.उपनिरी. – दिनेश उसेण्डी
प्रआर. – अमृतलाल धु्रव
आर. – संजय राजावत, अशोक मिंज, भीषम ठाकुर

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This