पांचवी के छात्र की हुई रैगिंग, भीषण ठंड में हुआ प्रताड़ित

Must Read

पांचवी के छात्र की हुई रैगिंग, भीषण ठंड में हुआ प्रताड़ित

बिहार के भागलपुर जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कंपनीबाग स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय प्लस टू स्कूल में पांचवी के छात्र आश्चर्य कुमार के साथ रैगिंग की घटना को अंजाम दिया गया। प्लस टू के छात्र सानू कुमार और हरे राम कुमार ने शुक्रवार की रात आश्चर्य को पहले पीटा। इसके बाद कपड़े खोलकर भीषण ठंड में पानी से नहलाया। फिर उसे छत पर खुली हवा में भेज दिया। विरोध करने पर उसके भाई हेमंत को भी पीटा।

घटना की जानकारी अन्य छात्रों ने आश्चर्य के परिवार को दी। तत्काल परिवार वालों ने स्कूल प्रबंधन से बात की। शनिवार की सुबह पीड़ित की मां समेत काफी संख्या में परिजन स्कूल पहुंचे थे। घटना की जानकारी मिलने पर विश्वविद्यालय थानेदार दिलशाद दलबल के साथ जांच के लिए पहुंचे। स्कूल में पांचवीं के छात्र के साथ हुई रैंगिंग की घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

Latest News

बिहार में पुलिस वालों पर तीर से हमला:महिला SI के चेहरे पर लगा तीर, जमीन विवाद सुलझाने गई थी टीम

अररिया में जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस टीम पर तीर और लाठी से हमला हुआ है। इसमें...

More Articles Like This