यूट्यूब इण्डिया के अधिकारीयों पर एफआईआर दर्ज, नियम उल्लंघन के आरोप

Must Read

यूट्यूब इण्डिया के अधिकारीयों पर एफआईआर दर्ज, नियम उल्लंघन के आरोप

महाराष्ट्र- बाल यौन उत्पीड़न से जुड़े वीडियो पोस्ट पर महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने एक यूट्यूब चैनल पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि एफआईआर में यूट्यूब चैनल के प्रतिनिधि का नाम दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आठ जनवरी को महाराष्ट्र पुलिस के साइबल सेल को नोटिस जारी कर जांच करने के आदेश दिए थे।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कहा कि एक यूट्यूब चैनल पर बाल यौन उत्पीड़न से जुड़े वीडियो अपलोड किए गए। जिसमें कई महिलाओं और नाबालिग बच्चे से जुड़े वीडियो भी डाले गए हैं। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइबर सेल के अधिकारियों ने जांच शुरू की। जिसमें पता चला की चैनल का संचालन महाराष्ट्र के पालघर के एक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था। हालांकि मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Latest News

3 लाख 70 हजार रुपये के अवैध गांजे के साथ 2 गिरफ्तार.

3 लाख 70 हजार रुपये के अवैध गांजे के साथ 2 गिरफ्तार   छत्तीसगढ़ जगदलपुर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अवैध...

More Articles Like This