ड्राइवर के सूझ-बूझ से पकड़ी गई सीईओ सूचना सेठ, 4 साल के बेटे की ली जान

Must Read

ड्राइवर के सूझ-बूझ से पकड़ी गई सीईओ सूचना सेठ, 4 साल के बेटे की ली जान

पणजी- सूचना सेठ द्वारा अपने 4 साल के बेटे की हत्या के मामले में जांच आगे बढ़ने पर कई खुलासे हो रहे हैं। सभी जांच पड़ताल के बाद नतीजा यही निकला कि यह सब टैक्सी ड्राइवर के सूझबूझ से ही संभव हो सका। टैक्सी ड्राइवर का नाम रायजॉन डी’सोसा है।

दरअसल जब वह सूचना सेठ को लेकर होटल से निकला तब गोवा कर्नाटक बॉर्डर पर एक्सीडेंट होने के कारण बहुत ही लंबा जाम लगा हुआ था। जाम के दौरान ही प्रशासन ने ड्राइवर से संपर्क किया और शक ना हो इसलिए कोंकणी भाषा से बात की गई। अलग भाषा होने की वजह से सूचना को ड्राइवर की बात समझ ही नहीं आ सकी। पुलिस ने ड्राइवर को नजदीकी पुलिस स्टेशन जाने को कहा। रॉयजॉन के अनुसार गूगल पर सर्च करने पर 150 किलोमीटर पर पुलिस थाना दिखाई दे रहा था।

Latest News

पुलिस की आंख में मिर्ची पावडर डालकर भागा था,परपा पुलिस ने भेजा जेल.

*दन्तेवाड़ा कोर्ट पेशी से वापस लाते समय पुलिस की आँखों में मिर्ची पाउडर झोंककर फरार होने वाले बाईक चोर...

More Articles Like This