राईस मीलर शासकीय जमीन पर कर रहा है कब्जा, जिम्मेदार विभाग मौन.. पढ़े पूरी खबर

Must Read

राईस मीलर शासकीय जमीन पर कर रहा है कब्जा, जिम्मेदार विभाग मौन.. पढ़े पूरी खबर

कोरबा :- कोरबा जिला के ग्राम पंचायत पहंदा के जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी गाँव के विकास के लिए शासकीय जमीन आरक्षित कर के रखें हैं जिस पर अग्रवाल राईस मील का बुरी नजर पड़ गया है! आपको बता दें की कोरबा चांपा मुख्य मार्ग पर पहंदा गाँव बसा हुआ है मुख्य मार्ग पर अग्रवाल राईस मील स्थापित है !

अग्रवाल राईस मील के मालिक द्वारा अपने राईस मील से लगे शासकीय जमीन पर बलपूर्वक अवैध कब्जा कर रहा है! गाँव वालों द्वारा अवैध कब्जा करने से मना किया गया है गाँव वालों की माने तो उस शासकीय जमीन पर शासन से योजना अनुसार गाँव का विकास कार्य होना है भविष्य में अगर अग्रवाल राईस मील के शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा नहीं रोका गया तो अवैध कब्जे को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाने की बात पहंदा पंचायत के पंच हीरा राव ने कही है!

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This