अवैध नशीले दवाईयों के तस्करी पर बस्तर पुलिस की पुनः कार्यवाही

Must Read

अवैध नशीले दवाईयों के तस्करी पर बस्तर पुलिस की पुनः कार्यवाही

* आसना चैक में तस्करी करते पकड़े गये दो आरोपी

* आरोपी से 2400 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई टेबलेट बरामद

* अनुमानित कीमत 5760/- रूपये

* जप्त संपत्ति-दो मोबाईल, मोटर सायकल व नगदी रकम 400 रूपये

* एनडीपीएस एक्ट के तहत् सिटी कोतवाली में की गई कार्यवाही

नाम आरोपी-
1. सुरज मंडावी पिता स्व. संवर्धन मंडावी उम्र 20 वर्ष, नि. कुम्हारपारा कोसा सेंटर के पीछे जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)
2. आशीष जार्ज पिता राजू उम्र 22 साल नि. कुम्हारपारा भवानी चैक जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर कार्यवाही करने में पुनः बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति के द्वारा मोटर सायकल में अवैध नशीली गोली दवाईयो की तस्करी किया जा रहा है। कि सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री महेशवर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा आसना रोड में वाहनो की चेकिंग के दौरान मोटर सायकल सवार दो व्यक्ति थैला रखा हुआ, जो पुलिस को देखकर गाड़ी मोडकर भागने का प्रयास कर रहे थे जिसे द्वारा घेराबंदी कर पड़का गया संदेहियो से नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम सुरज मंडावी,आशीष जार्ज निवासी जगदलपुर का होना बताये। जिसके अधिपत्य में रखे एक नीला रंग थैला की तलाशी लेने पर अवैध नशीली दवाई टेबलेट । Alprazolam Tablets-ip 0.5mg Alpracan-0.5, 2400 नग, मिला जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियो ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपी का उक्त कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट की परिधि में आने पर उक्त दवाईयों को आरोपियो के कब्जे से 2400 नग टेबलेट, 02 मोबाईल, एक काले रंग का स्प्लेण्डर प्लस मोटर सायकल व नगदी रकम 400 रूपये को बरामद कर,जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया गया हैं। जप्तशुदा दवाईयाॅ की अनुमानित कीमत 5760/- रूपये आंकी गई है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक – लीलाधर राठौर, सुरेश जांगड़े
उपनिरी. – प्रमोद ठाकुर, अमित सिदार, लोकेश्वर नाग
प्रआर. – अनंत बघेल, अनिल कन्नौजे, उमेश चंदेल,
सहा.निरी. – अविनाश झा
आरक्षक – भुपेन्द्र नेताम,रवि सरदार, युवराज सिंह, भीगु कश्यप, विनोद खेस, नुकुल नुरेटी।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This