ग्राम पंचायत बेंगची मे नीता विवेक पटेल बनी सरपंच

Must Read

Neeta Vivek Patel became Sarpanch in Gram Panchayat Bengchi

बरमकेला / जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम पंचायत बेंगची के सरपंच दुलार साहू ने अपने चहेते को लाभ पहुँचाने के नियत से पत्नी के नाम राशि आहरण कर गबन किया था जिससे एसडीएम सारंगढ़ ने सरपंच दुलार साहू को दोषी करार देते हुए 14 दिसंबर को पंचायत राज अधिनियम धारा 40 के तहत पद से पृथक कर दिया था तथा जनपद सीईओ बरमकेला को सौंप दिया गया था, जिससे सीईओ जनपद पंचायत बरमकेला के द्वारा स्थानापन सरपंच चुन कर कार्यालय मे प्रेषित करने को नोटिस जारी किया था जिससे आज ग्राम पंचायत कार्यालय बेंगची मे स्थानापन सरपंच चुनने कि प्रक्रिया शुरू हुआ जिससे नीता विवेक पटेल को सर्व सहमति से सरपंच पद पर मनोनीत किया गया है जिससे अब गांव मे ख़ुशी का माहौल बना हुआ है इस मौके पर सभी पंचगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे।

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This