प्राण-प्रतिष्ठा के पहले नगर भ्रमण आवश्यक नहीं, मंदिर में सीधे विराजेंगे रामलला

Must Read

प्राण-प्रतिष्ठा के पहले नगर भ्रमण आवश्यक नहीं, मंदिर में सीधे विराजेंगे रामलला

अयोध्या- 22 जनवरी रामलाल का बिना नगर भ्रमण करे सीधे प्राण प्रतिष्ठा होगा, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रशासन के साथ चर्चा के बाद नगर भ्रमन्ना कराने का निर्णय लिया है। पूजन के लिए अयोध्या पहुंचे काशी के आचार्य अरुण दीक्षित ने कहा कि पूजन प्रक्रिया में नगर भ्रमण आवश्यक नहीं है। यह परंपरा नए मंदिर में भगवान के विराजित होने की जानकारी देने के लिए होती है।

आयोजन से जुड़े लोगों ने कहा तीनों अलौकिक मूर्तियों को 18 जनवरी को कार्यशालाओं से जन्मभूमि मंदिर लाया जाएगा, और यह एक तरीके से भ्रमण ही कहलाएगा क्योंकि मूर्तियों को कार्यशाला से मंदिर ले जाने में ही एक दूरी तय करनी पड़ेगी। प्राण प्रतिष्ठा में संपूर्ण वैदिक वांगम्य के श्लोक से अभूतपूर्व पूजन होगा।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This