विद्यार्थियों के लर्निंग लेवल बढ़ाने की दिशा में शिक्षा विभाग करें कार्य:- कलेक्टर

Must Read

विद्यार्थियों के लर्निंग लेवल बढ़ाने की दिशा में शिक्षा विभाग करें कार्य:- कलेक्टर

– बोर्ड परीक्षा के लिये बनाये बेहतर कार्य योजना ताकि मिले बेहतर परिणाम

सूरजपुर- नव पदस्थ कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा आज शिक्षा विभाग की बैठक ली गई। जिसमें उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को विद्यार्थियों के लर्निंग लेवल बढ़ाने की दिशा में कार्य करने के लिए निर्देशित किया ताकि बच्चों के शिक्षा के स्तर पर सकारात्मक बदलवा आये। जिले के स्कूल के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम मिले इसके लिये उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए उपस्थित जनों को कार्य करने के लिए प्रेरित किया ताकि शिक्षा संरचनात्मक ढांचे मे स्थायी बदलाव आये। इसके साथ ही उन्होंने प्राथमिक और मिडिल विद्यालय के विद्यार्थियों का आधार स्तर बेहतर बने इस दिशा में फोकस करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

शिक्षा विभाग की बैठक के अंतर्गत विभागीय योजनाओं की समीक्षा, शालाओं की शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही की समीक्षा व मध्याह्न भोजन संचालन की समीक्षा की जानकारी दी गई।
बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This