राष्ट्रीय पक्षी की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया हत्यारों को गिरफ्तार

Must Read

राष्ट्रीय पक्षी की निर्मम हत्या, पुलिस ने किया हत्यारों को गिरफ्तार

मध्यप्रदेश- नीमच के रामपुरा तहसील मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले समीपस्थ ग्राम जन्नोद में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर उन्हें पकाने की तैयारी में कर रहे तीन शिकारियों को ग्रामीणों ने धार दबोचा है। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से पांच मृत मोर भी मिले हैं। सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सयुक्त कार्रवाई के तहत मृत मोरों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है।

जानकारी के अनुसार विगत कई दिनों से जन्नोद के पास मथुरालाल के खेत के यहां एक महिला व पांच व्यक्ति डेरा डाले हुए थे। जिनकी गतिविधियां संदेह के घेरे में होकर ग्रामीणों को उन लोगों पर नजर रखी गई। इसके बाद ग्रामीण गतिविधियों की हकीकत जानने पहुंचे तो वहां मृत अवस्था में मोर दिखाई दिए। जिन्हें वे लोग पकाने की तैयारी कर रहे थे। इस पर ग्रामीणों ने उन्हें धर दबोचा।

मौके का फायदा उठाकर एक महिला व दो पुरुष मौके से भागने में सफल रहे। जबकि ग्रामीणों ने तीनों आरोपितों को पकड़ लिया है। सूचना पर पहुंची वन विभाग एवं पुलिस की टीम ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची। पुलिस ने 18 वर्षीय लेखराम पुत्र शवराम, 35 वर्षीय गिरिराज पुत्र नंदा व शिवराम पुत्र कन्हैयालाल सभी निवासी जावद के पालराखेड़ा जाति नट को गिरफ्तार कर मामला जांच में लिया है।

Latest News

Pitra Paksha 2024: पितृ पक्ष में आपको सपने में दिखे ये सभी चीजें तो जाने क्या है इसका इशारा

पितृपक्ष शुरू हो चुका है. 2 अक्टूबर तक पितरों के श्राद्ध और तर्पण किए जा सकेंगे. इस दौरान अगर,...

More Articles Like This