जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 2 डिप्टी कलेक्टर, 7 तहसीलदार और 5 नायब तहसीलदार का बदला गया प्रभार

Must Read

Major administrative reshuffle in Bilaspur, charge of 2 Deputy Collectors, 7 Tehsildars and 5 Naib Tehsildars changed

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। एक साथ 2 डिप्टी कलेक्टर, 7 तहसीलदार और 5 नायब तहसीलदार का प्रभार बदला गया है। कलेक्टर अवनीश शरण ने ये पूरा फेरबदल किया है।

बता दें कि डिप्टी कलेक्टर पीयूष तिवारी कोटा एसडीएम बनाए गए हैं। वहीं, डिप्टी कलेक्टर अमित सिन्हा को जिला कार्यालय बिलासपुर प्रभार मिला है। इसके अलावा भी 7 तहसीलदार और 5 नायब तहसीलदार का प्रभार बदला है।

  • शिल्पा भगत तहसीलदार सकरी को नजूल तहसीलदार बिलासपुर
  • अश्वनी कंवर तहसीलदार बिल्हा को तहसीलदार सकरी
  • लखेश्वर प्रसाद किरण तहसीलदार रतनपुर को तहसीलदार बिल्हा
  • गरिमा ठाकुर नजूल तहसीलदार बिलासपुर को तहसीलदार रतनपुर
  • अभिषेक राठौर तहसीलदार मस्तुरी को तहसीलदार बोदरी
  • प्रमोद कुमार पटेल तहसीलदार बोदरी को तहसीलदार मस्तुरी
  • प्रकाशचंद साहू अतिरिक्त तहसीलदार सकरी को तहसीलदार बेलतरा
  • कृष्णमूर्ति दीवान नायब तहसीलदार सीपत को नायब तहसीलदार बिल्हा
  • देशराम कुर्रे नायब तहसीलदार बिल्हा को नायब तहसीलदार सीपत
  • लीलाधर चन्द्रा नायब तहसीलदार गनियारी को नायब तहसीलदार सकरी
  • श्रद्धासिंह नायब तहसीलदार रतनपुर को नायब तहसीलदार गनियारी
  • प्रियंका कुशवाहा नायब तहसीलदार कोटा को नायब तहसीलदार रतनपुर का प्रभार

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This