Friday, December 5, 2025

एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना-चौकी का किया आकस्मिक निरीक्षण

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सूरजपुर। थाना-चौकी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, लंबित मामलों का जायजा लेने, जिले की पुलिसिंग में कसावट लाने तथा मैदानी क्षेत्र के थानों का जायजा लेने नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर (भापुसे) थाना झिलमिली, ओड़गी व चौकी कुदरगढ़ पहुंचे। एसएसपी सूरजपुर श्री ठाकुर ने क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण की तैयारी/कार्यवाही की जानकारी थाना-चौकी प्रभारियों से ली। वहीं चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

थाना-चौकी पहुंचते ही एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने वहां परिसर का विधिवत निरीक्षण किया, थाना-चौकी में संधारित विभिन्न पंजियों जैसे तैनाती रजिस्टर, जरायम पंजी, दैनिक डायरी, बंदी-गृह मालखाना, शत्रागार के साथ-साथ सीसीटीएनएस कक्ष का अवलोकन किया। औचक निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा थाना-चौकी प्रभारी सहित समस्त स्टॉफ को निर्देशित किया कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें, निरंतर गस्त व पेट्रोलिंग करने के साथ-साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत असमाजिक तत्वों जैसे गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश जैसे संदिग्धो पर सतत निगरानी बनाए रखने सख्त निर्देश दिए। लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निकाल करने एवं समंस-वारंट की तामिली समय-सीमा में करने निर्देश दिए। एसएसपी द्वारा निर्देशित किया गया कि गंभीर अपराध, गुम बालक-बालिकाओ, चिटफंड जैसे मामलों में थाना प्रभारी स्वयं विवेचना करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने को कहा। उन्होंने पुलिस अधिकारी व जवानों को कहा कि आमजनता को पुलिस से आशा रहती है कि उनके समस्याओं का त्वरित निराकरण हो इस दिशा में तत्परता से कार्य करे, थाने में फरियाद लेकर आने वाले सभी नागरिकों को सम्मान के साथ बैठाए और उनकी समस्याओं को शालीनतापूर्वक सुनकर जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी व थाना-चौकी प्रभारीगण मौजूद रहे।

Latest News

आज का राशिफल: सफलता और खुशियों से भरा दिन, निवेश और परिवार में लाभ के संकेत

मेष राशि (Aries) आज का दिन आपके लिए सफलता और लाभ लेकर आएगा। कामकाज में मनचाहा परिणाम मिलेगा। परिवार में...

More Articles Like This