नागपुर में श्री राम कथा का धार्मिक अनुष्ठान, कथा के समापन दिवस पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने किए कथा का रसपान

Must Read

नागपुर में श्री राम कथा का धार्मिक अनुष्ठान, कथा के समापन दिवस पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने किए कथा का रसपान

नागपुर के हनुमान गलीपुरा छावनी में भव्य संगीतमय श्री राम कथा का भव्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ । मुख्य यजमान ललित तिवारी के द्वारा इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया सात दिवसीय संगीतमय कथा में भारी संख्या में पहुँच लगातार सात दिनों तक श्रद्धालुओं के द्वारा कथा का रसपान किया गया । कथावाचक रामाश्रय महाराज के श्रीमुख से सुंदरकांड का वर्णन किया गया कथा के दौरान पूरा वातावरण श्री राममय हो गया श्री राम के अनुयायियों ने कथा का रसपान करते हुए भक्ति के समंदर में जमकर गोते लगाए ।

हनुमान मंदिर गवलीपुरा छावनी श्री राम कथा का अंतिम दिवस बड़े ही धूमधाम व संगीतमय भजन के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने जय श्री राम के धुन में झूम उठे मुख्य यजमान श्री ललीत तिवारी व आदर्श नवयुवक गणेश उत्सव मंडल छावनी में कथावाचक रामाश्रय महाराज ने सुंदर काण्ड का वर्णन करते हुए लंका दहन व श्री हनुमानजी कलयुग के भगवान है इस कार्यक्रम के प्रमुख यजमान संजय तिवारी सुभाष अग्रवाल दीपिका अग्रवाल नथुबनाफर सेठ लक्ष्मण पाल गोलू यादव रितेश पाल प्रकाश कनोजिया कमलेश तिवारी आदित्य तिवारी वेदांत मोहिते युगल लांजेवार आदि कार्यक्रम मे उपस्थित थे।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This