एक ही परिवार के तीन लोगों के सामूहिक खुदकुशी मामले में बड़ा खुलासा, इस वजह से दम्पत्ति ने उठाया आत्मघाती कदम

Must Read

Big revelation in the mass suicide case of three people of the same family

रायपुर। राजधानी रायपुर के मठपुरैना BSUP कॉलोनी में सेन परिवार सामूहिक खुदकुशी मामले में एक और बडा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि कर्ज समेत 3 कारणों से खुदकुशी की गई है। जांच में लोन नहीं पटा पाने के कारण और बीमारी समेत भाई से विवाद के चलते की पूरे परिवार द्वारा सामूहिक खुदकुशी की बात सामने आई है।

बता दें कि सुसाइड नोट में मृतक लखनलाल सेन के पैर में बंधी पट्टी का भी जिक्र है। मृतक ने डायरी में सुसाइडल नोट लिखा था जिसमें लोन का हिसाब-किताब लिखा है। बता दें कि लखनलाल सेन ने अपनी पत्नी रानू सेन समेत 14 साल की नाबालिग के साथ एक ही फंदे पर सामूहिक खुदकुशी की थी। वहीं, टिकरापारा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतकों में लखन लाल सेन पिता भोकराम सेन (48), मृतिका रानू सेन पति लखन लाल सेन (42) और मृतिका पायल सेन पिता लखन लाल सेन (14) शामिल है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ तीनो ने दो दिन पहले ही सुसाइड कर लिया था। गुरुवार रात को जब पड़ोसियों को बंद घर के भीतर से सड़ांध महसूस हुई तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बहरहाल पुलिस ने आसपास के लोगों से इस बारें में पूछताछ शुरू कर दी है।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This