शीतलहर से कांप रहा उत्तर भारत, दो दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं

Must Read

North India shivering due to cold wave, no relief expected for two days

Weather Update Today: उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उधर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है. जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर से ठिठुरन शुरू हो गई है. वहीं घना कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. सोमवार सुबह मैदानी इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. राष्ट्रीय राजधानी में भी सुबह के समय कोहरा की चादर छाई रही. पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, यूपी और बिहार में भी शीतलहर से लोग कांपने लगे हैं और इन राज्यों में घना कोहरा देखा जा रहा है.

बर्फबारी से बढ़ी मैदानी इलाकों में गलन

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है और यहां शीतलहर के साथ गलन बढ़ गई है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और बिहार में घना कोहरा छाने लगा है. बता दें कि देश के पहाड़ी राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले कई दिनों से भारी बर्फबारी जारी है. जिसका असर अब उत्तर भारत के साथ-साथ मध्य भारत में भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले दो से तीन दिनों तक शीतलहर और गलन से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

Latest News

*बांद्रा में नए उच्च न्यायालय परिसर का भूमि पूजन, मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने किया शिलान्यास*

*मुंबई, 23 सितंबर:* बॉम्बे हाई कोर्ट के प्रस्तावित नए परिसर का भूमि पूजन समारोह आज बांद्रा पूर्व में आयोजित...

More Articles Like This