छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को लिखा पत्र, पूछा ये बात

Must Read

Chhattisgarh State Congress President Deepak Baij wrote a letter to Chief Minister Vishnu Dev Sai

छत्तीसगढ़ में अब धान खरीदी को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने है। इसी बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिया है। बैज ने पूछा है कि प्रदेश में 3100 रुपये में धान खरीदी का आदेश कब जारी होगा।

61 लाख से भी ज्यादा की गड़बड़ी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक नोडल अधिकारी निलंबित….

बैज ने पत्र में लिखा है कि भाजपा ने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि प्रदेश में सरकार बनते ही 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जाएगी। किसानों को धान की राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। इसके लिए पंचायतों में काउंटर बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा है कि इस संबंध में सरकार की ओर से अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे किसान चिंतित है। उन्होंने सीएम से आग्रह किया है कि अब सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान का भुगतान किया जाए।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This