3 लाख 49 हजार 890 लोगो ने 20 दिसंबर तक विकसित भारत संकल्प यात्रा में दर्ज कराई अपनी उपस्थिति

Must Read

3 लाख 49 हजार 890 लोगो ने 20 दिसंबर तक विकसित भारत संकल्प यात्रा में दर्ज कराई अपनी उपस्थिति

सूरजपुर-  विकसित भारत संकल्प यात्रा तेजी से अपनी रफ्तार पकड़ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर तक की स्थिति में 3 लाख 49 हजार 890 लोगों के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी गई। जिसमें 1 लाख 83 हजार 782 महिलायें और 1 लाख 64 हजार 915 पुरूष शामिल हुये। इस कार्यक्रम में 2551 आयुष्मान कार्ड, 36 किसान क्रेडिट कार्ड बनाये गए एवं अन्य योजनाओं से संबंधित सुविधा दिए जा रहे है तथा 1257 मेरी कहानी मेरी जुबानी, 562 ”धरती कहे पुकार के” माध्यम से योजनाओं का संदेष दिया जा रहा है।

प्रति दिवस 10 शिविरो का आयोजन 02 पाली में लगातार होना है। इन शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में योजना से जुड़ने के लिए लोग पहुंचे, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा और व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार व मुनादि का कार्य कराया जा रहा है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This