25 दिसंबर को राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री अध्यक्षता में आयोजित होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

Must Read

25 दिसंबर को राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर मुख्यमंत्री अध्यक्षता में आयोजित होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

सूरजपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में ’’राष्ट्रीय सुशासन दिवस’’ 25 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विकासखण्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में हितग्राही कृषकों से संवाद किया जायेगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग से दिशा-निर्देश दिये जाएंगे। कार्यक्रम के लिये धान बोनस राशि के प्रमाण पत्र राज्य स्तर से अनुमोदित कर दिए गए हैं। जिसका स्थानीय स्तर पर मुद्रण कराकर वितरण किया जाएगा। विपणन संघ द्वारा हितग्राही कृषकों की जिलेवार सूची संबंधित कलेक्टर को उपलब्ध कराई जाएगी। विकासखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों के कर कमलों से हितग्राही कृषकों को धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि संबंधी प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This