मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स एवं अधिकारियों की ली बैठक

Must Read

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स एवं अधिकारियों की ली बैठक

जगदलपुर – मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स एवं अधिकारियों की बैठक ली और कानून-व्यवस्था बनाये रखने सहित जुआ-सट्टा, अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए। राजस्व से जुड़े सभी काम तत्काल करने पर बल देते हुए राजस्व मामलों के निराकरण में तेजी लाने कहा। उन्होंने कोविड-19 के मामले में वृद्धि के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के परिपालन कराये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उप मुख्यमंत्री द्वय  अरुण साव एवं श्री विजय शर्मा और मुख्य सचिव  अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव  रेणु पिल्ले तथा राज्य शासन के वरिष्ठ उच्चाधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला कार्यालय जगदलपुर के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर  विजय दयाराम के. सहित सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त  हरेश मण्डावी तथा स्वास्थ्य विभाग एवं मेडिकल कॉलेज के अधिकारी मौजूद थे।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This