LPG सिलेंडर की कीमतों में 39.50 रुपये की कटौती, जानें नयी कीमतें

Must Read

LPG cylinder prices cut by Rs 39.50

सरकारी तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने शुक्रवार को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 39.50 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की गई। नई कीमतें आज (22 दिसंबर) से लागू होगी। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज से 1,757 रुपए हो गई है। वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1,868 रुपए हो चुकी है। मुंबई की बात की जाए तो कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1,710 रुपए होगी और चेन्नई में इसकी कीमत 1,929 रुपए होगी।

गौरतलब है कि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। देशभर में घरेलू सिलेंडर के दाम काफी समय से स्थिर बने हुए हैं। 30 अगस्त 2023 को घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 200 रुपए कम की गई थी। इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, फिलहाल 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत 903 रुपए है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This