शिक्षा विभाग ने लॉन्च किया करियर कार्ड, छात्रों को कैरियर चुनाव में मिलेगी मदद

Must Read

Education department launches career card, students will get help in career choice

रायपुर- स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ ही उन्हें उनके करियर के प्रति सचेत करने के लिए शिक्षा विभाग ने करियर कार्ड लांच किया है। इसे जिला शिक्षा अधिकारियों को बच्चों तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी दी है। स्कूलों में हर शनिवार को विद्यार्थियों को करियर से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इसके लिए हर विभाग के लिए करियर कार्ड बनाया गया है। इसे वेबसाइट eduportal.cg.nic.in पर भी देखा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार यह करियर कार्ड में सभी क्षेत्रों को शामिल किया गया है। जैसे, आपको बीमा एजेंट के तौर पर काम करना पसंद है तो वहां तक कैसे पहुंच सकते है। इस संबंध में पूरी जानकारी एक क्लिक में मिल जाएगी। करियर कार्ड से व्यक्तिगत योग्यताएं, प्रवेश मार्ग, अपेक्षित आय, शिक्षा ऋण, आप कहां काम करेंगे, अपेक्षित विकास पथ, आप कहां पढ़ेंगे, क्षेत्र से उदाहरण जैसे अनेकों कई जानकारी इसमें मिलेगी।

वेबसाइट में जाकर आपको हर क्षेत्र के बारे में जानकारी मिलेगी। वेबसाइट में अग्निवीर भर्ती, एयर फोर्स, बीएसएफ, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, होम गार्ड, आइटीबीपी, नेवी में करियर कैसे बनाएं उसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा एजुकेशन कार्ड के माध्यम से विशेष शिक्षक, स्कूल शिक्षक, कालेज में प्रोफेसर कैसे बन सकते हैं, इस संबंध में जानकारी मिलेगी। इंजीनियरिंग, फाइन आट्रर्स, जनरल करियर, शासकीय करियर, हेल्थ वेलनेस, हास्पिटैलिटी टूरिज्म, आइटी करियर, भाषा करियर, लीगल करियर, मैनेजमेंट, मीडिया, साइंस, सोशल साइंस, स्पोर्ट्स आदि के बारे में जानकारी मिलेगी।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This