छत्तीसगढ़ के 8 गैर कोकिंग कोल खदानों की होगी नीलामी

Must Read

8 non-coking coal mines of Chhattisgarh will be auctioned

रायपुर: कोयला मंत्रालय ने घोषणा की है कि 20 दिसंबर को नई दिल्ली में एक वाणिज्यिक गैर कोयला खदानों की नीलामी होगी। इसमें छत्तीसगढ़ के 8 खदानों को शामिल किया गया है, जो सभी गैर कोकिंग कोल के हैं। आने वाले दौर में कुल 26 कोयला खदानों की पेशकश की जाएगी, जिसमें 3 खदानें सीएम (एसपी) अधिनियम 2015 के तहत और 23 खदानें एमएमडीआर अधिनियम 1957 के तहत शामिल हैं।

इनमें से 7 कोयला खदानों को पूरी तरह से पहचाना गया है, जबकि 19 खदानों को आंशिक रूप से पहचाना गया है। इसके अलावा, वाणिज्यिक कोयले के सातवें दौर के दूसरे प्रयास के तहत, 5 कोयला खदानों की पेशकश की जा रही है, जिसमें चार सीएमएसपी कोयला खदान और एक एमएमडीआर कोयला खदानें शामिल हैं। इनमें से चार पूरी तरह से पहचाने गए हैं और एक खदान को आंशिक रूप से पहचाना गया है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This