विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में केंद्र सरकार की योजनाओं की मिली जानकारी

Must Read

Information about central government schemes received in Vikas Bharat Sankalp Yatra Camp

कोरबा। केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से आरंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने कोने तक पहुँच रही है। इसी कड़ी में आज कोरबा जिले के अलग-अलग जनपद अंतर्गत ग्रामों में शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कोरबा जनपद के ग्राम उरगा, पताढ़ी में, पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पोड़ी उपरोड़ा, ग्राम कोनकोना में, कटघोरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम ढेलवाडीह, ग्राम अरदा में, जनपद पंचायत करतला अंतर्गत ग्राम कोटमेर, करतला और पाली जनपद अंतर्गत ग्राम नानबांका, बड़ेबांका में शिविर का आयोजन किया गया। नगर पालिक निगम अंतर्गत वार्ड क्र. 51 प्रतीक्षा बस स्टैण्ड दर्री में एवं वार्ड क्र. 67 गजरा मैदान बांकीमोंगरा में शिविर लगाया गया।

शिविर में योजनाओं का लाभ उठाने आवेदन भी लिया गया। शिविर में पीएम आवास, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, वन नेशन वन कार्ड, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन, सस्ती व अच्छी जेनेरिक दवाई आदि की जानकारी देने के साथ योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। इससे पूर्व संकल्प यात्रा के वाहन के पहुचने पर स्वागत किया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी। शिविर में आए गजरा बस्ती मनोज कुमार रात्रे ने बताया कि उनके पिताजी के नाम पर आवास स्वीकृत है। इससे संबंधित आवेदन एवं दस्तावेज जमा करने आए हैं, उन्होंने बताया कि यहां अन्य योजनाओं की जानकारी मिली है। नंदराम ने बताया कि शिविर में योजनाओं की जानकारी मिली। यहाँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में बीपी, सुगर की जाँच भी कराने की बात कही।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सभी जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने एवं जानकारी देने हेतु विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया। जहां पर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया एवं जरूरतमंद लोगों को आवेदन फार्म भरवाए गए। शिविर स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और सरपंच, पार्षदगण तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This