बैक्टीरिया के कारण हुई थी हिरणों की मौत, रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा कारण

Must Read

बैक्टीरिया के कारण हुई थी हिरणों की मौत, रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा कारण

रायपुर- जंगल सफारी में पिछले माह पांच दिनों में अचानक 17 हिरणों की मौत हो गई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट अब नहीं आई है। जबकि वन अमला ने मौतों का कारण जानने के लिए बरेली के लैब में विसरा भेजा था। रिपोर्ट 15 दिन के अंदर में आ जानी थी, लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं आई है।

बताया जाता है कि जांच रिपोर्ट आने में 10 से 12 दिन और लग सकता है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। जंगल सफारी के डिप्टी डायरेक्टर हेमचंद पहारे ने 25 से 29 नवंबर के बीच 17 चौसिंगा (हिरण) की मौत की पुष्टि की थी।

शुरूआत जांच में बताया जाता है कि हिरणों की मौत मिट्टी में बैक्ट्रीरिया फैलने से हुई है। क्योंकि घास उगाने के लिए कुछ दिन पहले ही बाड़े में बाहर से आकर मिट्टी डाली गई थी। उसी से बैक्ट्रीरिया फैलने की आशंका है। फिलहाल बाड़े को खाली कर दिया है।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This