शीतकालीन अवकाश में बच्चे सीखेंगे आत्मरक्षा के गुण…

Must Read

Children will learn self-defense skills during winter vacations.

बिलासपुर पुलिस मैदान में जल्द ही शीतकालीन ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर सत्र का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी आत्मरक्षा के गुर में परांगत होंगे। वही नए बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर आने वाले दो-तीन दिनों के भीतर शुरू हो जाएगा।

रोजाना सुबह साढ़े पांच बजे से सात बजे तक और शाम में चार से सात बजे तक यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें किकिंग, फाइटिंग, स्टेमना, पूमसे के आधुनिक खेल की विधा में सभी को दक्ष बनाया जाएगा। इससें छात्र आत्मरक्षा के गुण का सही आत्मसात करते हुए एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ सकेंगे।

Latest News

ग्राम पोंदुम से अपहृत 6 माह का बालक सकुशल बरामद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परिजनों किया गया सुपूर्द

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के पोदुम गाँव से 6 माह का बालक राजकुमार पोड़ियाम को उसके घर से...

More Articles Like This