बैक्टीरिया के कारण हुई थी हिरणों की मौत, रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा कारण

Must Read

Deer died due to bacteria, reason will become clear after report

रायपुर- जंगल सफारी में पिछले माह पांच दिनों में अचानक 17 हिरणों की मौत हो गई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट अब नहीं आई है। जबकि वन अमला ने मौतों का कारण जानने के लिए बरेली के लैब में विसरा भेजा था। रिपोर्ट 15 दिन के अंदर में आ जानी थी, लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं आई है।

बताया जाता है कि जांच रिपोर्ट आने में 10 से 12 दिन और लग सकता है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। जंगल सफारी के डिप्टी डायरेक्टर हेमचंद पहारे ने 25 से 29 नवंबर के बीच 17 चौसिंगा (हिरण) की मौत की पुष्टि की थी।

शुरूआत जांच में बताया जाता है कि हिरणों की मौत मिट्टी में बैक्ट्रीरिया फैलने से हुई है। क्योंकि घास उगाने के लिए कुछ दिन पहले ही बाड़े में बाहर से आकर मिट्टी डाली गई थी। उसी से बैक्ट्रीरिया फैलने की आशंका है। फिलहाल बाड़े को खाली कर दिया है।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This