स्वास्थ्य शिविर में किया गया आहार किट का वितरण, निशुल्क जांच के साथ दी गई दवाइयां

Must Read

स्वास्थ्य शिविर में किया गया आहार किट का वितरण, निशुल्क जांच के साथ दी गई दवाइयां

कोरबा- एसईसीएल दीपका क्षेत्र द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) मद से परियोजना प्रभावित ग्राम मलगांव मैं पौष्टिक आहार किट का वितरण एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र तथा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में दर्ज गर्भवती व शिशुवती माता और बच्चों सहित कुल 214 लाभार्थियों को पौष्टिक आहार किट का वितरण दीपिका क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना द्वारा किया गया।

इस अवसर पर ग्राम मलगांव की सरपंच श्रीमती धनबाई कुंवर भी उपस्थित रही। पौष्टिक आहार किट वितरण कार्यक्रम के साथ आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ग्राम मलगांव के लगभग 200 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया, जिसमें अधिकतर सर्दी, खांसी एवं बुखार की मरीज थे। जिनको जांच के उपरांत निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई।

Latest News

जंगल से आई खूबसूरत तस्वीर: अपने रहवास में हाथी ले रहे चैन की नींद, देखिये दिल खुश कर देने वाला ये वीडियो

कोरबा. छत्तीसगढ़ में वैसे तो आए दिन मानव-हाथी संघर्ष की खबरें आती है. कभी जंगली हाथी जंगल से लगे...

More Articles Like This