आचार संहिता के दौरान जारी हुई 400 करोड़ की राशि, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अफसरों को दी चेतावनी

Must Read

An amount of Rs 400 crore was released during the code of conduct, former Chief Minister Raman Singh warned the officers

रायपुर। पीएचई विभाग की तरफ से जल जीवन मिशन के लिए प्रदेश के 28 जिलों केलिए कवरेज मद से 400 करोड़ की राशि जारी की गयी है। 3 दिसंबर को मतगणना हुई, 4 दिसंबर तक आचार संहिता प्रभावी था, लेकिन पीएचई विभाग की तरफ से 4 दिसंबर को ही 400 करोड़ की राशि जारी की गयी। पूर्व मुख्यमंत्री ने आचार संहिता के दौरान 400 करोड़ की जारी हुई राशि को लेकर सवाल उठाया है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने X पर लिखा है।

डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा- प्रदेश में आचार संहिता के दौरान पीएचई विभाग द्वारा ₹400 करोड़ की राशि किस प्रकार जारी की जा सकती है?

विधानसभा चुनाव के परिणाम उपरांत भी जो अधिकारी छत्तीसगढ़ को खरोंच-खरोंच कर लूटने में लगे हुए हैं और अपनी मनमर्ज़ी चला रहे हैं वो सभी यह याद रखें कि अब कुशासन का दौर नहीं बल्कि जनता की सरकार है।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This