बाइक एजेंसी से धोखाधड़ी का मामला, सब डीलर ने की 56 लाख की ठगी

Must Read

Case of fraud with bike agency, sub dealer cheated Rs 56 lakhs

जांजगीर के बाइक एजेंसी से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. सब डीलर खूबचंद देवांगन ने 56 लाख 3 हजार 5 सौ 26 रुपये की धोखाधड़ी की है. मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने खूबचंद देवांगन के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420 के तहत FIR दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.

दरअसल, जांजगीर के गट्टानी होंडा के जनरल मैनेजर ने रिपोर्ट लिखाई कि चाम्पा के खूबचंद देवांगन को केसी होंडा के नाम से एजेंसी ने सब डीलर बनाया था, जहां से बाइक, बाइक के पार्ट्स, सामग्री एवं बिल आदि दिया जाता था. वर्ष 2022 में फरवरी, मार्च में अंतिम हिसाब होने पर 56 लाख 3 हजार 5 सौ 26 रुपये बकाया सब डीलर का था. सब डीलर ने फर्जी तरीके से रसीद केसी होन्डा चाम्पा की ओर से जारी किया और पंजीयन कराया है.

खास बात यह है कि बकाया राशि को सब डीलर ने एजेंसी को नहीं दिया और सब डीलर ने एजेंसी को रकम देने से इंकार कर दिया. मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने खूबचंद देवांगन के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This