मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 24 घंटे में 10 बच्चों की मौत

Must Read

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 24 घंटे में 10 बच्चों की मौत

कोलकाता – पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां जिला के एक अस्पताल में 24 घंटे के भीतर 10 बच्चों की मौत की जानकारी सामने आई है।

वहीं इस घटना को लेकर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रोफेसर अमित दान ने कहा, “जंगीपुर सबडिविजन हॉस्पिटल में PWD का काम चल रहा है. इसलिए वहां से मरीजों को यहां शिफ्ट किया गया, इसलिए यहां मरीजों की संख्या बढ़ गई। जितने भी बच्चे लाए गए, यहां पहले से ही कम वजन के थे और उनकी मौत हो गई, उन्हें बचाना मुश्किल था क्योंकि उन्हें इस अस्पताल में लाने में पहले ही 5-6 घंटे लग गए। हालांकि हम इसकी जांच के लिए एक टीम का गठन कर रहे हैं ”

बताया जा रहा है कि बच्चों की मौत के बाद से अस्पताल में अफरा-तफरी फैल गई है, अस्पताल के अनुसार बच्चों की मौत, कुपोषण, श्वसन संबंधी समस्याओं आदि के कारण हुई है।

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This