राष्ट्रीय जुडो प्रतियोगिता में हेमवती ने जीते रजत पदक

Must Read

राष्ट्रीय जुडो प्रतियोगिता में हेमवती ने जीते रजत पदक

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की उदयमान जूडो खिलाड़ी हेमवती ने राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता संस्कार धाम स्पोर्ट्स अकैडमी अहमदाबाद गुजरात में रजत पदक प्राप्त कर पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्मित किया है।

कोंडागांव शासकीय विद्यालय में अध्यनरत हेमवती प्रशिक्षक उदय सिंह यादव से जूडो का प्रशिक्षण विगत तीन वर्षों से ले रही हैं और आज उसका परिणाम राष्ट्रीय प्रतियोगिता अहमदाबाद में रजत पदक लेकर गोरवानवित होने का मौका प्रदान किया है।

जूडो खिलाड़ी हेमवती द्वारा पूर्व में भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कासय पदक लिया गया था एवं अनेक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किया जा चुका है राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने का उनका प्रयास लगातार जारी रहा और उसकी परिणिति गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में अपने वजन वर्ग 40 kg के प्रतियोगिता में फाइनल तक पहुंचे वहां उनका सामना गुजरात राज्य के खिलाड़ी से हुआ जहां कुछ पॉइंट के कारण रजत पदक पर संतोष करना पड़ा।

जूडोका हेमवती की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी महासचिव ऐस आर सोनी कोषाध्यक्ष सतीश सिंह बलौदा बाजार बस्तर जिला जूडो संघ के अध्यक्ष किरण देव सचिव अब्दुल मोईन, रायपुर जिला संघ के अनीश मेनन प्रशिक्षक गण शेख शरीफ विजय नाग श्वेता यादव किरण शर्मा इत्यादियों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है।

भवदीय
अब्दुल मोईम
बस्तर जिला जूडो संघ
मो, 9826681806

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This