छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और उमेश पटेल को छोड़कर सभी मंत्री चल रहे पीछे,देखें लिस्ट

Must Read

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और उमेश पटेल को छोड़कर सभी मंत्री चल रहे पीछे,देखें लिस्ट

रायपुर: पांच राज्यों के सियासी गलियारों में मची अफरातफरी का आज अंतिम दिन है। आज छत्तीगसढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में मतगणना शुरू हो चुकी है, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है, साथ-साथ ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। मतगणना शुरू होने से पहले ही कई राजनीतिक दलों के नेता भगवान की शरण में नजर आए हैं और सभी को अब सिर्फ नतीजों को इंतजार है।

दुर्ग संभाग
सीट- दुर्ग ग्रामीण
राउंड -1
भाजपा आगे (1365)

बालोद
सीट- डौण्डी लोहारा विधानसभा
राउंड- 01
कांग्रेस- आगे

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और उमेश पटेल को छोड़कर सभी मंत्री चल रहे पीछे

भूपेश बघेल- 2470वोट से आगे चल रहे हैं
टीएस सिंहदेव- 8169 वोट से पीछे चल रहे हैं
ताम्रध्वज साहू- 5900 वोट से पीछे चल रहे हैं
अमरजीत भगत-8000 वोट से पीछे चल रहे हैं
गुरू रूद्र कुमार-5300 वोट से पीछे चल रहे हैं
शिवकुमार डहरिया- 5000 वोट से पीछे चल रहे हैं
जयसिंह अग्रवाल – 13000 वोट से पीछे चल रहे हैं
कवासी लखमा – 940 वोट से आगे चल रहे हैं
चरणदास महंत-1200 वोट आगे चल रहे हैं
मोहन मरकाम-11193 वोट से पीछे चल रहे हैं
उमेश पटेल- 8934 वोट से आगे चल रहे हैं
रवींद्र चौबे- 4104 वोट से पीछे चल रहे हैं

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This