बोरी में मिले कंकाल का पुलिस ने किया पर्दाफाश, जानिए पूरी घटना

Must Read

बोरी में मिले कंकाल का पुलिस ने किया पर्दाफाश, जानिए पूरी घटना

रायपुर- छत्‍तीसगढ़ के रायपुर के विधानसभा इलाके के दोंदेकला स्थित पचेड़ा नाला में पिछले हफ्ते बोरी में मिले मानव कंकाल के रहस्य का राजफाश हो गया। पति ने ही चरित्र के शक में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद लाश को बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान दोंदेकला चार नंबर खदान निवासी साधना सिंह (32) के रूप में हुई थी।

विधानसभा पुलिस थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि 25 नवंबर को दोंदेकला स्थित पचेडा नाला में सफेद प्लास्टिक की बोरी में एक लाश पड़ी होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब बोरी को बाहर निकाला, तब कंकालनुमा खोपडी बाहर दिखाई दी। खोपड़ी में लंबे काले बाल बिखरे हुए थे।

कंकाल का शेष भाग बोरी के अंदर था। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू की। मृतका की पहचान दोंदेकला चार नंबर खदान निवासी साधना सिंह के रूप में हुई। मूलत: बिहार के मधुबनी जिले के ग्राम सिधबकला निवासी आनंद सिंह पिता विक्रांत सिंह (28) से साधना का विवाह हुआ था। पिछले कुछ सालों से आनंद यहां पत्नी के साथ किराये के मकान में रहकर मजदूरी का काम करता आ रहा था।

पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने वाले पति सहित स्वजन से विस्तृत पूछताछ कर अलग-अलग बयान लेने पर जानकारी मिली कि पत्नी के साथ आनंद सिंह का अक्सर विवाद होता रहता था। आनंद सिंह से पूछने पर वह बार-बार अपना बयान बदलकर गुमराह करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सख्ती बरतने पर टूट गया।

आरोपित ने बताया कि पत्नी के चरित्र पर संदेह के कारण दोनों का अक्सर विवाद होता रहता था। 19-20 अक्टूबर की दरम्यानी रात भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो रहा था। इस दौरान गुस्से में आकर उसने पत्नी की पिटाई कर गला दबाकर हत्या कर दी थी। फिर फंसने के डर से शव को बोरी में भरकर अपने बाइक में ले जाकर पचेड़ा नाला में फेंक दिया था। पुलिस ने आनंद सिंह को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल बाइक को जब्त कर लिया है।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This