ऑनलाइन बेटिंग ऐप को लेकर सीएम ने पीएम को लिखा पत्र

Must Read

ऑनलाइन बेटिंग ऐप को लेकर सीएम ने पीएम को लिखा पत्र

रायपुर- मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑनलाइन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफार्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। सीएम बघेल ने इसे लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने आनलाइन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफ़ार्म को वेब, एपीके, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यूआरएल आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

सीएम बघेल ने पत्र में लिखा है कि आनलाइन बेटिंग एप के संचालक विदेश में अवैध कारोबार का संचालन करते आ रहे हैं। इस पर केंद्र स्तर की कार्रवाई संभव है। छत्तीसगढ़ सरकार और यहां की पुलिस प्रशासन शुरू से ही इस अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई करते आ रही है। इस संबंध में कई अपराध भी दर्ज किए गए हैं और संलिप्त आरोपियों को पकड़कर उनके परिसंपत्तियों जब्त करने में भी सफलता मिली है।

सीएम बघेल ने एक्‍स हैंडल पर पत्र को पोस्‍ट कर लिखा, आनलाइन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म, वेब, एपीके, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, यूआरएल की पहचान कर इन सभी पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाए।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This