Friday, December 5, 2025

cg news: शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर पति ने पत्नी पर किया हमला

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। विवाद की वजह से अपने तीन बच्चों के साथ अलग रह रही महिला के पास पहुंचे पति ने पहले शारीरिक संबंध बनाने की जिद की. महिला के इंकार करने पर पति ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे महिला के साथ बीच बचाव करने आई उसकी बेटी भी घायल हो गई. मामले में कोतवाली थाना पुलिस मामला दर्ज कर फरार पति की तलाश में जुट गई है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राजेश कुशवाहा से विवाद होने के बाद उसकी पत्नी अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ अलग किराए के मकान में रहती है. शनिवार रात करीबन दस बजे राजेश कुशवाहा शराब के नशे में चूर होकर पत्नी के पास पहुंचा और शारीरिक संबंध बनाने की बात कहने लगा.

महिला के इंकार करने पर पति ने चाकू से ताबड़तोड़ उसके सिर और छाती पर हमला कर दिया, वहीं बीच-बचाव करने पहुंची बेटी के चेहरे पर चाकू चला दिया. इसके बाद आरोपी घर के सामानों को भी आग लगा दिया, आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाते हुए महिला और उसकी बेटी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद फरार आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 396, 351, 115, 326 के तहत पंजीबद्ध कर तलाश की जा रही है.

Latest News

chhattisgarh breaking : फंदे पर लटका शव बरामद पुलिस विभाग में शोक की लहर

chhattisgarh breaking , जगदलपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से एक दुखद और सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहाँ...

More Articles Like This