पिकनिक मनाने जाना एक परिवार को पड़ा काफी महंगा, पानी के तेज बहाव में बह गए परिवार के 6 सदस्य

Must Read

पिकनिक मनाने जाना एक परिवार को पड़ा काफी महंगा, पानी के तेज बहाव में बह गए परिवार के 6 सदस्य

कोरबा . आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पिकनिक मनाने जाना एक परिवार को काफी महंगा पड़ गया। दरअसल बांगो हसदेव डेम में पिकनिक मनाने पहुंचे एक परिवार के छह लोग पानी के तेज बहाव में बह गए थे।

आपको बता दें, यह घटना सीएसईबी के हाइड्रल पावर प्लांट में हुई है। हाइड्रो पावर में बांध के पानी को रोका जाता है और इससे बिजली बनायी जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्लांट में पानी छोड़ने के पहले सायरन बजाया गया था। परिवार के लोगों ने इसे नजरंदाज कर दिया और वे वहां खड़े रहे। आचनक तेज तेज बहाव के पानी के आने से परिवार के सदस्य उसमे बह गए और बीच में जाकर फस गाए। बांगो पुलिस, डायल 112 और सीएसईबी के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे।

लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था की टीम को पहले बहाव कम होने का इंतजार करना पड़ा। घंटों चली कड़ी मशक्कत के बाद आखिर सभी सदस्यों को पानी से सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल सभी 6 लोग सुरक्षित हैं।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This