रायपुर में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के यहां मिलेंगे टिकट, जाने कितने होंगे दाम

Must Read

Raipur India and Australia Cricket Match Tickets Booking

Raipur India and Australia Cricket Match Tickets Booking : शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाले भारत आस्ट्रेलिया के बीच T20 मुकाबले के लिए तैयारी शुरु हो गई है। जानकारी के मुताबिक मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री इस हफ्ते ही शुरु होने की संभावना है। इसके अलावा मैच के लिए शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को संवारने का काम भी शुरु हो गया है। वहीं अब छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच के लिए टिकट के दाम तय कर दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 की टिकट 24 नवंबर यानि कल से मिलनी शुरू हो जाएगी। मैच की सबसे कम दाम वाली टिकट 1000 रुपए की है जो सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए रखा गया है। बता दें कि टिकटों की बुकिंग paytm से कर सकेंगे।

कितने रुपए की होगी एक टिकट
अपर स्टैंड : 3500 रुपए
लोअर स्टैंड : 7500, 5000, 4000
सिल्वर : 10000
गोल्ड : 12500
प्लेटनियम : 15000
कॉरपोरेट बॉक्स : 25000

Raipur India and Australia Cricket Match Tickets Booking : गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मेचों की सीरीज 23 नंवबर से शुरू हो रहा है, जिसमें पांच मैचों खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता का एक मैच नागपुर में होना था, लेकिन ​कुछ कारणों से नागपुर के बजाए अब ये मैच रायपुर में खेला जाएगा। तय शेड्यूल के अनुसार दोनों देशों के बीच ये मैच 1 दिसंबर को खेला जाएगा।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This