सस्ता हुआ सोना, इतने रुपए गिरे सोने और चांदी के भाव

Must Read

Gold became cheaper, gold and silver prices fell by so much rupees

रायपुर । अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सप्ताह के पहले दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई। इसका प्रभाव रायपुर सराफा बाजार पर भी पड़ा। सोना 350 रुपये सस्ता होकर 62,750 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) और चांदी 1,700 रुपये लुढ़ककर 74,000 रुपये प्रति किलो हो गई।

सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी दोनों कीमती धातुओं में ऐसा ही रुख बना रहेगा। अब शादी सीजन शुरू होने को है, ऐसे में सराफा संस्थानों में ग्राहकी बढ़ने लगी है। सराफा संस्थानों में गहनों की नई रेंज के साथ ही पारंपरिक गहने भी उपलब्ध हैं। उपभोक्ता इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। लाइटवेट ज्वेलरी की भी नई रेंज उपलब्ध है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि इस वर्ष त्योहारी सीजन में हुए जबरदस्त कारोबार को देखते हुए शादी सीजन में भी जबरदस्त कारोबार होने की उम्मीद है।

Latest News

इस साल 35 लाख Wedding के साथ करोड़ रुपये का कारोबार की संभावना

बिजनेस: इस साल नवंबर से मध्य दिसंबर के बीच भारत में 35 मिलियन से अधिक शादियां होने की उम्मीद...

More Articles Like This