शहर में जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

Must Read

शहर में जुआ खेल रहे जुआड़ियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

* 05 जुआड़ी मौके पर जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये

* मौके पर आरोपियों के कब्जे से 21610/- रूपये नगदी एवं ताश के पत्ते बरामद

* सभी आरोपियों पर धारा 03(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही

1.अरूण कुमार चैबे पिता कमलापति चैबे उम्र 40 साल नि. गांधीनगर वार्ड जगदलपुर
2.बुधेश्वर ठाकुर पिता षिवराम ठाकुर उम्र 40 साल नि. ग्राम आसना
3.धर्मेन्द्र कुमार झाली पिता स्व. मधुसुदन झाली उम्र 45 साल नि. नयापारा जगदलपुर
4.बालमुकुंद रथ पिता स्व. वासुदेव रथ उम्र 63 साल नि. आडावाल जगदलपुर
5.हरीश कुमार पाठक पिता स्व. जे.पी. पाठक उम्र 61 साल नि. संजय गांधी वार्ड जगदलपुर

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में आज जुआ / जुआड़ियों पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुई थी कि शहर के हाता ग्राउण्ड के बाजू में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया। जिनके द्वारा दर्शित स्थल में टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही दौरान मौके पर 05 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये। जिनसे नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम-अरूण कुमार चैबे, बुधेश्वर ठाकुर,धर्मेन्द्र कुमार झाली, बाल मुकुंद रथ व हरीश कुमार पाठक जिनके पास से 610 रूपये एवं फंड से 21000/-रूपये, व ताश के पत्ते बरामद किया गया। उक्त आरोपियों के विरूद्व धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर, गिरफ्तार किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक – सुरेश जांगड़े
उपनिरी. – लोकेश्वर नाग
प्रआर. – अनिल कन्नौजे, संजीव मिंज
आर. – युवराज सिंह ठाकुर, धनंजय बघेल व आशीष ठाकुर

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This