धान खरीदी केंद्र प्रभारी को निलंबित किया गया ,जानें क्या है मामला

Must Read

धान खरीदी केंद्र प्रभारी को निलंबित किया गया ,जानें क्या है मामला

महासमुंद: जिले में निर्धारित मापदंड से अधिक नमी वाला धान खरीदने के मामले में बसना ब्लॉक के धान उपार्जन केंद्र भूकेल के उपार्जन केंद्र प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार धान खरीदी केंद्र प्रभारी द्वारा मनमाने ढंग से ज्यादा नमी वाला धान खरीद रहा था, जिसकी शाखा प्रबंधक बसा के निरीक्षण और जांच में शाखा प्रबंधक द्वारा की गई की गई।

आकस्मिक जांच के दौरान पाया गया कि उपार्जन केंद्र प्रभारी त्रिलोचन नायक द्वारा किसान दीपक एवं नानदाउ द्वारा लाए गए धान में स्वीकृत नमी से अधिक नमी क्रमशः 33 प्रतिशत एवं 22 प्रतिशत मात्रा का धान उपार्जित किया गया है। इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक द्वारा उपपंजीयक सहकारी संस्थायें जिला महासमुंद को दी गई। उपपंजीयक के निर्देश पर प्राधिकृत अधिकारी ग्रामीण सेवा सहकारी समिति भूकेल द्वारा उपार्जन केंद्र प्रभारी त्रिलोचन नायक को निलंबित कर दिया गया है।

Latest News

जंगल से आई खूबसूरत तस्वीर: अपने रहवास में हाथी ले रहे चैन की नींद, देखिये दिल खुश कर देने वाला ये वीडियो

कोरबा. छत्तीसगढ़ में वैसे तो आए दिन मानव-हाथी संघर्ष की खबरें आती है. कभी जंगली हाथी जंगल से लगे...

More Articles Like This