टेंट हाउस में लगी भीषण आग, लाखों का सामना जलकर खाक….

Must Read

टेंट हाउस में लगी भीषण आग, लाखों का सामना जलकर खाक….

बिलासपुर – जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां एक टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से टेंट हाउस में रखे लगभग 25 लाख रुपए कीमती सामान जलकर खाक हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास में जुटी रही। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है।

प्राप्त जानकारी अनुसार सरकंडा थाना अंतर्गत लिगियाडी स्थित अपोलो अस्पताल के पीछे जनता टेंट हाउस का गोदाम है। संचालक द्वारा यहां प्लाट में शेड और वॉटरप्रूफ टेंट लगाकर कपड़े, गद्दे, कुर्सी, फर्नीचर सहित बड़ी मात्रा में कीमती सामानों को रखा था। आज रविवार सुबह लगभग 4:00 बजे तड़के अचानक वहां से धुआं निकलने लगा जिसे आसपास के लोगों देखा तो पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।

पुलिस की मदद से सब स्टेशन में जानकारी देकर बिजली सप्लाई बंद कराई गई, इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि गोदाम के पास से बिजली तार गुजरा हुआ है। आशंका है कि शार्ट सर्किट से चिंगारी टेंट के कपड़ों पर गिरी होगी जिससे आग लग गई होगी।

Latest News

श्रीमती प्रीति स्वर्णकार बनी राष्ट्रीय स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन से छत्तीसगढ़ राज्य की महिला प्रदेश अध्यक्ष

स्वर्णकार वेलफेयर एसोसिएशन ने अपना राष्ट्रीय अधिवेशन "होटल द निकुंज" दिल्ली में आयोजित किया। इस आयोजन में देश के...

More Articles Like This