कोरबा पासिंग कार में पकड़ाया एक करोड़ 12 लाख रुपए, तहसीलदार ने किया जप्त…

Must Read

कोरबा पासिंग कार में पकड़ाया एक करोड़ 12 लाख रुपए, तहसीलदार ने किया जप्त…

रायपुर – विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर जगह-जगह बनाए गए चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान कई संदिग्ध सामाग्री सहित कई करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है जहां एसएसटी की टीम को एक जांच पोस्ट में बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है की एसएसटी की टीम को रुपयों से भरी पेटी स्कॉर्पियो क्रमांक CG 12 R 5003 में पकड़ी है। उक्त पेटी में एक करोड़ 12 लाख रुपए जप्त किए गए हैं।

जप्त रकम को पलारी पुलिस को सौपा गया है, वहीं देर रात तक थाने में पैसों की गिनती होती रही। स्कार्पियो सवार ने बताया कि उक्त रकम एसबीआई के एटीएम में डालने ले जाया जा रहा था लेकिन उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया गया जिसके बाद तहसीलदार ने उक्त पूरी रकम को जप्त कर लिया है।

इस मामले में तहसीलदार देवेंद्र नेताम का कहना है कि एसएसटी को वाहन चेकिंग के दौरान एक निजी गाड़ी में पैसों से भरा पेटी मिला। पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला और ना ही राशि के संबंध में कोई दस्तावेज मिला, बैंक का पैसा होने की बात सामने आई है, दस्तावेजी मांग की गई है, फिलहाल जांच जारी है।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This