Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। नगर निगम चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में अधिवक्ता नंदिनी साहू ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान जरूरी
अधिवक्ता नंदिनी साहू ने कहा,
“आपका एक वोट कोरबा की दशा और दिशा दोनों को बदल सकता है। जिम्मेदार नागरिक बनें और मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में निष्पक्षता बनी रहे, यह तभी संभव है जब हर मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे और अपने मत का सही उपयोग करे।”
जनता से की मतदान की अपील
उन्होंने आगे कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है। अगर नागरिक अपने वोट का सही इस्तेमाल करते हैं, तो इससे सत्ता में सही और योग्य जनप्रतिनिधि पहुंचेंगे, जो क्षेत्र के विकास में योगदान देंगे।