मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

Must Read

मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

# मामला थाना बोधघाट क्षेत्र का

# आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत की गई कार्यवाही

जप्त संपत्ति-
(1)कुल नगदी रकम 30,000 रूपये
(2) तीन नग टच स्क्रीन मोबाइल रूपये

नाम आरोपी –
1. रवि पटनायक पिता स्वर्गीय गोपी उम्र 47 वर्ष निवासी अघनपुर जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)
2. रामप्रसाद पटनायक पिता स्वर्गीय नवल किशोर पटनायक निवासी वीर सावरकर वार्ड भंगाराम चौक जगदलपुर
3. रामेश्वर कुंभकार पिता श्री भागवत राम कुंभकार निवासी वीर सावरकर वार्ड पथरागुडा जगदलपुर

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेलाने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि जगदलपुर शहर मे तीन व्यक्तियों द्वारा जगदलपुर शहर के अलग – अलग स्थानों में मोबइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेलाने की जानकारी मिली थी। सूचना पर थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में कार्यवाही किया गया। उक्त टीम के द्वारा सूचना के आधार पर, तीन अलग -अलग प्रकरण मे तीन आरोपियों (1) रवि पटनायक पिता गोपी नाथ पटनायक (2) रामप्रसाद पटनायक पिता नवल किशोर पटनायक (3) रामेश्वर कुम्भकार पिता भागवत कुम्भकार के कब्जे से कुल नगदी रकम 30,000/- रूपए, सट्टा खेलाने में प्रयुक्त 03 नग मोबाइल किमती 30,000/- रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना बोधघाट जगदलपुर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। उपरोक्त तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – कविता धुर्वे
उपनिरी. – अरुण मरकाम
प्रधान आरक्षक :- चोवा दास, पवन श्रीवास्तव, छगन डहरिया
आरक्षक – प्रकाश नायक, झलकु कड़ती, राकेश मंडावी, यशवंत सिदार

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This