IT raided: छत्तीसगढ़ में 14 ठिकानों पर आईटी ने दी दबिश

Must Read

छत्तीसगढ़ में 14 ठिकानों पर आईटी ने दी दबिश

छत्तीसगढ़ में चुनाव के बीच आईटी की रेड जारी है। छत्तीसगढ़ में 14 ठिकानों पर आईटी ने दबिश दी है। रायपुर, भिलाई, दुर्ग और बालोद समेत जामुल में आईटी की सर्च ऑपरेशन जारी है। देव माइनिंग कंपनी, ढिंघानी फायर वर्क्स, हुकमचंद एंड हिम्मतचंद गहलोत फायर वर्क्स के संचालकों समेत पार्टनरो के घर, ऑफिस समेत गोदामों पर एक साथ आईटी की टीमों ने दबिश दी। सर्च ऑपरेशन में 100 आईटी के अधिकारी, जिसमे कलकत्ता की टीम समेत 40 सशस्त्र सीआरपीएफ जवान शामिल है।

माना जा रहा है की छग में चल रहे सर्च के तार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सोम डिस्टलरी के सर्च ऑपरेशन से जुड़े हैं। रायपुर में दो निवास, भिलाई में दो निवास समेत सभी व्यवसायिक परिसरों में आईटी की टीमों ने दबिश दी है। बोगस खर्चे दिखाकर करोड़ों रुपयों के कर चोरी मिलने पर सर्च की कार्यवाही हुई है। बता दें कि सर्चिंग के पहले दिन सोने-चांदी समेत केश बरामद नहीं हुआ। कल से जब्ती की कार्यवाही शुरू होगी।

ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ राजनीतिक नेताओं से कारोबारियों के तार जुड़े हैं। ये पूरा सर्च ऑपरेशन आईटी के इन्वेस्टिगेशन विंग से गगन गिरी गोस्वामी एवं नवल जैन नामक अधिकारी की निगरानी में चल रहा है। इस पूरे ऑपरेशन की कमान अतिरिक्त निदेशक (इन्वेस्टिगेशन) ऋतुपर्ण नामदेव के मार्गदर्शन में चल रहा है, जिसकी सतत निगरानी प्रमुख निदेशक (इन्वेस्टिगेशन विंग एमपी, सीजी) सुनील कुमार सिंह कर रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, कार्यवाही दो दिन और चलने की संभावना है।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This