कोतरी, बासीनबहरा, रेड़ा में संघन जनसम्पर्क कर गनपत जांगड़े ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगा आशीर्वाद

Must Read

Ganpat Jangade sought blessings for the Congress candidate by doing Sangha public relations in Kotri, Bassinbahra, Reda.

सारंगढ। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है प्रत्याशी अपनी प्रचार प्रसार में तेजी से जुटे हैं कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उत्तरी जांगड़े लगातार बरमकेला सारंगढ़ विधानसभा में डोर टू डोर प्रचार प्रसार कर जनता से आशीर्वाद ले रही हैं और दोबारा सारंगढ़ में कांग्रेस के विधायक चुनने व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने आह्वान कर रही है वहीं दूसरी तरफ उनके पति गनपत जांगड़े भी लगातार सारंगढ़ विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं इस तरह सारंगढ़ विधानसभा का प्रचार प्रसार चरम सीमा पर है कांग्रेस प्रत्याशी एवम संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ सरकार के 5 साल की उपलब्धि को लेकर जन जन तक पहुंच रहे हैं साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को जन-जन तक ले जा कर किसान हितैशी कांग्रेस पार्टी के ऊपर दोबारा आशीर्वाद बनाने जी जान से जुटे हैं गनपत जांगड़े ने ग्राम कोतरी,बासीनबहरा,रेड़ा में सघन जनसंपर्क किया जहां उनका अभूतपूर्व स्वागत हुआ बासीन बहरा पहुंचने पर उन्होंने सर्वप्रथम ठाकुर देव महराज की पूजा अर्चना कर प्रचार प्रसार का का शुभारंभ किया उसके बाद गांव के बीचों-बीच स्थित परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के जैत खाम पहुंच मत्था टेक आशीर्वाद लिए और उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब ने अभूतपूर्व स्वागत किया उसके लिए धन्यवाद आपके विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े जी लगातार सारंगढ़ के लिए विकास कार्य कर रही है आप लोगों के आशीर्वाद से वह विधायक बनी थी और दोबारा कांग्रेस पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है पुनः आप सब के बीच मैंउनके लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं जैसा कि आप सबको पता है कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है हमारी सरकार ने अभी घोषणा पत्र जारी कर किसानों की कर्ज माफी 3100 रुपये में धान खरीदी,प्रति एकड़ 20 किवंटल और 500 गैस सिलेंडर में सब्सिडी नर्सरी से स्नातक तक मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ जातिगत जनगणना और भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार को 10000 रुपया जैसे महत्वपूर्ण घोषणा किए हैं जिससे सभी वर्ग लाभान्वित होंगे आप सबको किसान के बेटा भूपेश बघेल के घोषणा पर भरोसा जताकर दोबारा सारंगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती उत्तरी जांगड़े को भारी बहुमत से विजयी बनाना है साथ ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है तभी जाकर क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा भाजपा के नेता 15 साल से हम लोगों को ठगे है ऐसे लबरा नेताओं के बहकावे में नहीं आना है और उनको सबक सिखाना है।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This