कारोबारी के ड्राइवर के यहां ईडी ने दी दबिश, पूछताछ जारी

Must Read

ED raids businessman’s driver’s house, interrogation continues

भिलाई: रायगढ़ के एक कारोबारी के यहां पर ड्राइवर काम करने वाले व्यक्ति के घर पर ईडी ने दबिश दी। गुरुवार की शाम करीब छह बजे ईडी के अफसर वहां पहुंचे। अभी भी ईडी के अधिकारी जांच व घर में उपस्थित लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।

हाउसिंग बोर्ड जामुल के ब्लाक 15 में क्वार्टर नंबर 17 निवासी आसिम दास उर्फ बप्पा के घर पर ईडी की टीम ने दबिश दी। बताया जा रहा है कि आसिम दास रायगढ़ के एक कारोबारी के यहां ड्राइवर का काम करता है। वो किसके यहां काम करता है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

बोरे में मिले थे भारी मात्रा में नोट
यह भी बताया जा रहा है कि गुरुवार को दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे कुछ युवक एक बोरे में कुछ लेकर उसके घर पर पहुंचे थे और बोरे को वहीं छोड़कर चले गए थे। चर्चा है कि बोरे में भारी मात्रा में नोट थे। वहीं इसमें कुछ जरूरी दस्तावेजों के होने की भी आशंका जताई जा रही है।

ईडी के अधिकारी जांच में जुटे
ईडी के अधिकारी तीन गाड़ियों से वहां पहुंचे हैं और जांच शुरू की है। ये मामला किसी घोटाले से जुड़ा है या फिर महादेव बुक सट्टा के हवाला से, ये भी स्पष्ट नहीं हो सका है। अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ पहुंचे ईडी के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This