माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देश, तय शुल्क से अधिक पैसे लेने पर होगी कार्रवाई

Must Read

माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देश, तय शुल्क से अधिक पैसे लेने पर होगी कार्रवाई

रायपुर- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं। मंडल ने कहा कि किसी भी प्राचार्य अथवा अग्रेशन संस्था द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली की जाती है तब इस स्थिति में शुल्क लेने वालों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर दी है। रजिस्ट्रेशन के साथ समस्त जानकारियां भरे जाने के कारण नियमित विद्यार्थियों को अलग से परीक्षा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होती। लेकिन प्राइवेट रूप से सम्मिलित होने के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया अभी चल रही है। सामान्य शुल्क के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर को खत्म हो गई।

विलंब की स्थिति में अब परीक्षा फॉर्म भरने पर विद्यार्थियों को विलंब शुल्क देना होगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कहा कि किसी भी प्राचार्य अथवा अग्रेशन संस्था द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे लिए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This