कलेक्टर पहुँचे संवेदनशील क्षेत्र गुमलवाड़ा के मतदान केंद्र का निरीक्षण पर

Must Read

कलेक्टर पहुँचे संवेदनशील क्षेत्र गुमलवाड़ा के मतदान केंद्र का निरीक्षण पर

ग्रामीणों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील

विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर के वनरेबल मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

जगदलपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विजय दयाराम के. रविवार को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्र के गुमलवाड़ा के मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुँचे थे। उन्होंने मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले निर्वाचन में गुमलवाड़ा में 84 प्रतिशत मतदान किया गया था, इस पर कलेक्टर ने मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता की सराहना की।

कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा ने इससे पूर्व जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के वनरेबल मतदान केंद्रों प्राथमिक शाला फ्रेजरपुर, प्राथमिक शाला जाटम, प्राथमिक शाला नानगुर मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों के सामने मतदान केंद्र की पूरा विवरण का उल्लेख करने वाली जानकारी को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार, जनपद सीईओ भी उपस्थित थे।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This